Planning Department

त्‍वरित आर्थिक विकास योजना

    उददेश्‍य: प्रदेश में विकास कार्यों को त्‍वरित गति से कार्यान्वित करने हेतु त्‍वरित आर्थिक विकास योजना कार्यान्वित की जा रही है, जिसमें पूंजीगत प्रकृति के अवस्‍थापना सुविधाओं का विकास परिकल्पित है।
  • नियोजन विभाग द्वारा संचालित त्वरित आर्थिक विकास योजना में सड़क/पुल निर्माण, पेयजल सम्‍बन्‍धी कार्य, स्वास्थ्य सेवाओं से सम्‍बन्धित भवनों का निर्माण, माध्‍यमिक एवं महाविद्यालयों के भवनों का निर्माण, अधिवक्ता चैम्बर निर्माण, राजकीय आई0टी0आई0 एवं राजकीय पालीटेक्निक के भवन निर्माण कार्य, ग्रामीण विद्युतीकरण/विद्युत केन्‍द्र/भूमिगत विद्युत व्‍यवस्‍था, शहरी क्षेत्रों में प्रकाश व्‍यवस्‍था भूमिगत केबलिंग, विद्युत केन्‍द्रों का निर्माण, लघु सिंचाई हेतु चेकडैम निर्माण, सामुदायिक केन्‍द्र/कन्‍वेंशन सेंटर एवं वनीकरण के कार्यों को प्राथमिकता दी गयी है।
  • योजनान्‍तर्गत सम्‍पूर्ण प्रदेश आच्‍छादित है।
  • योजना से जनसामान्‍य के लिए लाभकारी पूंजीगत प्रकृति के अवस्‍थापना सुविधाओं से सम्‍बन्धित परिसम्‍पत्तियों का सृजन किया जाता है।